DA CALCULATOR w.e.f. 01-01-2015

GPF INTEREST CALCULATOR

INCOME TAX CALCULATOR FY 2021-22


SELECT THE LANGUAGE HINDI TO READ THE BLOG IN HINDI

Home » » GSTA की बौद्धिक अक्षमता के कारण शिक्षक समाज का शोषण जैसे remedial क्लास और सेमिनार साथ-2, ट्रांसफर एप्लीकेशन ना आना , प्रमोशन लिस्ट में देरी - SFTC का आरोप।

GSTA की बौद्धिक अक्षमता के कारण शिक्षक समाज का शोषण जैसे remedial क्लास और सेमिनार साथ-2, ट्रांसफर एप्लीकेशन ना आना , प्रमोशन लिस्ट में देरी - SFTC का आरोप।

GSTA  की बौद्धिक अक्षमता के कारण शिक्षक समाज का शोषण जैसे remedial क्लास और सेमिनार साथ-2, ट्रांसफर एप्लीकेशन ना आना , प्रमोशन लिस्ट में देरी - SFTC का आरोप।

CLICK HERE  TO VOTE FOR POLL /SURVEY OF GSTA ELECTION.

*सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज*
 *दिल्ली प्रदेश*
*------------------///------------*

सम्मानित शिक्षक साथियों
                   सादर नमन।


आज शिक्षक समाज को वर्तमान GSTA  की बौद्धिक अक्षमता के कारण दिल्ली के इतिहास मे पहली बार शिक्षा निदेशालय शिक्षकों के विरुद्ध तानाशाही रवैया प्रदर्शित कर रहा है। शिक्षा विभाग शिक्षकों के अधिकारों का हनन कर रहा है,शोषण कर रहा है औऱ उतपीडन कर रहा है। शिक्षा विभाग जहाँ PGTS का निर्ममता के साथ पेश आ रहा है,वहीं दूसरी ओर TGTS के सेमिनार का समय प्रातः8 बजे से सायं 3 बजे तक 7 घंटे का कर आधिकारिक समय की धज्जियां उडा रहा है। शिक्षक हित मे *SFTC* सेमिनार के समय को लेकर SCERT एवं DoE से वार्ता कर समाधान निकालने का प्रयास कर रही है।

दिल्ली के शिक्षक तत्काल ईन GSTA*(SFTC)* के कार्यकाल मे दिल्ली विश्व विद्यालय के वातानुकूलित आडिटोरिम मे आयोजित हुये सेमिनारो को याद कर रहे हैं। उस समय शिक्षकों को आत्म सम्मान की अनुभूति हुई थी। लेकिन वर्तमान GSTA के कार्यकाल मे  दिल्ली के शिक्षक अपना मान,सम्मान लुटा हुआ महसूस कर रहे हैं।

हर वर्ष की भाँति इस वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों से Transfer Application कयो नहीं माँगी गयीं हैं? इसके पीछे शिक्षा विभाग शिक्षकों के विरुद्ध कया साजिश रच रहा है? कया वर्तमान GSTA शिक्षा विभाग द्वारा रची जा रही साजिशो से अनभिज्ञ है? दिल्ली के शिक्षक वर्तमान GSTA से पूछ रहे हैं कि आखिर उसे चुना किसलिए गया है?

*SFTC*शिक्षक हित मे वर्तमान GSTA से माँग करती है कि शिक्षा विभाग द्वारा असंवैधानिक रुप से शिक्षकों के transfer के लिए बनाई जा रही शिक्षक विरोधी नीति का पुरजोर विरोध प्रकट करे ताकि हमारे बेसहारा, निर्दोष शिक्षकों को दर-दर की ठोकरे खाने को विवश न होना पडे। शिक्षक समाज के हित के लिए *SFTC* 24×7 तैयार है,सजग है।

*SFTC* वर्तमान GSTA से शिक्षक हित मे माँग करती है कि प्राइमरी से लेकर प्रधानाचार्य तक की प्रोमोशन सूची शीघ्रता से जारी कराये ताकि शिक्षक सेवानिवृत्ति से पहले प्रोमोशन का लाभ ले सके।

आजकल शिक्षा निदेशालय मे RRS मे संशोधन हो रहा है। शिक्षा निदेशालय ने RRS मे PFC के संशोधन के लिए सभी शिक्षक संगठनों से उनके प्रस्ताव माँगे थे।जिसमें केवल आपकी गैर राजनैतिक संस्था SFTC ने ही शिक्षा निदेशालय को  शिक्षक हित मे प्रस्ताव पेश किए हैं।

अभी हाल ही मे शिक्षा निदेशालय ने सभी शिक्षक संगठनों से प्रधानाचार्य की नियुक्ति के लिए RRS मे संशोधन के लिए प्रस्ताव माँगे हैं। वर्तमान GSTA दिल्ली के शिक्षक समाज के समक्ष उपरोक्त विषय पर साक्ष्य प्रस्तुत करे कि शिक्षक हित मे कया भूमिका निभा रही है?
*SFTC* शिक्षक हित मे उपरोक्त विषय पर अनुसंधान कर प्रस्ताव तैयार कर रही है।

*जय शिक्षक*    🇮🇳   *जय दिल्ली*




Share this article :

0 Comments:

Speak up your mind

Tell us what you're thinking... !

Subscribe Us


         DA RATES        
          
          W.E.F        DA Rates

Followers

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Proudly powered by Blogger
Copyright © 2011. DELHI SCHOOL TEACHERS FORUM - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template

Receive All Free Updates Via Facebook.