शिक्षक न्याय मंच (रजि)
======================
PRESS RELEASE
आज दिनांक 31/05/2021 को शिक्षक न्याय मंच का प्रतिनिधिमंडल डॉ. प्रदीप डागर की अध्यक्षता में माननीय उपमुख्यमंत्री श्रीमान मनीष सिसोदिया जी , निदेशक शिक्षा श्री उदित प्रकाश राय जी , श्री शैलेंद्र शर्मा जी (शिक्षा निदेशक के सलाहकार) डॉ. प्रवीण चौधरी जी (OSD to Dy.CM) से दिल्ली सचिवालय में COVID -19 से शिक्षा व्यवस्था पर पड़े कुप्रभाव और उनके समाधान के विषय पर सकारात्मक माहौल चर्चा की एवम यदा सम्भव समाधान का भरोसा दिया।
- जिसमें मुख्य रूप से कोविड के कारण निधन हुए शिक्षकों के परिवार आर्थिक सहायता एवं आश्रित को नोकरी।
- सभी शिक्षकों फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए तुरंत टीकाकरण करवाना।
- कक्षा 12 के छात्र जोकि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके उन सबको टीकाकरण।
- ऐतिहासिक रूप से हुई पदोन्नति के लिए धन्यवाद एवम नए पद पर नियुक्ति के लिए 5 विकल्प की व्यवस्था।
प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती निर्मल प्रकाश, श्रीमती संगीता मान, सर्वश्री संजय प्रकाश शर्मा, प्रवीण नागर, मंजीत पटेल, डॉ. मिथलेश मिश्र, डॉ. प्रदीप कुमार, संदीप कौशिक, विनोद यादव उपस्थित रहे।
रविन्द्र कुमार
प्रवक्ता
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !